आदित्यपुर, अगस्त 25 -- आदित्यपुर, संवाददाता। लाउंड्री के कार्य से वंचित हुए धोबी समाज के लोग अब अखिल भारतीय धोबी महासंघ के बैनर तले एनआईटी जमशेदपुर के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इसे लेकर रविवार को एलआईजी में बैठक हुई। इसमें समाज के लोगों ने बताया कि एनआईटी जमशेदपुर में रजक समाज के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी कपड़ा धोने का काम करते आ रहे हैं, पर अब एनआईटी ने ये काम दूसरे को दे दिया है। इसके विरोध में एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक को ज्ञापन सौंप मामले से अवगत कराया जा चुका है। जिसमें बताया कि समाज के लोग पहले 40 रुपये में एक जोड़ा कपड़ा धोते थे, लेकिन इस काम में कॉरपोरेट लोगो दे दिया गया। अब यहां 20 रुपये प्रति जोड़ा कपड़ा धोया जा रहा है। रविवार को भोला रजक की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर महासंघ के महासचिव शारदा देवी, गोपाल रजक, राजू रजक, उपेंद्र रजक, नंदल...