मधुबनी, दिसम्बर 10 -- मधुबनी,निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 23 के धोबी टोला में अतिक्रमण के कारण नाला निर्माण कार्य ठप हो गया है। बीते दिनों जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया था। करीब सौ फीट तक निर्माण होने के बाद जैसे ही कार्य आगे बढ़ा तो नाला की भूमि अतिक्रमित होने के कारण निर्माण रोकना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारी जानबूझकर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। संवेदक द्वारा अतिक्रमण हटवाने को लेकर नगर आयुक्त को आवेदन भी दिया गया है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि नाला निर्माण से पहले जमीन की विधिवत मापी कराई जाए ताकि भविष्य में विवाद न हो। लोगों ने कहा कि यदि अतिक्रमण खाली कराए बिना नाला बनाया गया तो ...