नई दिल्ली, मार्च 4 -- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवादों में घिरीं कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कंगना रनौत के एक पुराने ट्वीट का हवाले देते हुए पलटवार किया है। उन्होंने मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत के 2021 के ट्वीट का हवाला देते हुए पूछा कि तब भाजपा नेताओं ने चुप्पी क्यों साधी थी। दरअसल शमा मोहम्मद ने हाल ही में रोहित शर्मा को 'मोटा' और 'अप्रभावी' कप्तान बताया था। जिसके बाद, खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कद-काठी को लेकर की दिए गए बयान को शर्मनाक करार दिया। हालांकि तीखे विवाद के बाद भी शमा पीछे नहीं हटीं और उन्होंने कंगना रनौत के 2021 के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें कंगना ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रोहित शर...