किशनगंज, जून 13 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के दल्लेगांव पंचायत अंतर्गत धोबीभिट्ठा गांव में आग की चपेट में आने से गांव के दो परिवारों के घर जलकर राख हो गये। हालांकि मौके पर पाठामारी पुलिस , एसएसबी के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर जल्द ही काबू पा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धोबीभिट्ठा गांव के मुन्नी देवी (पति कृष्णा सहनी) और घीनानी देवी (पति नीम लाल सहनी) के घर में गुरुवार को आग लग गई । उस वक्त घर में कोई भी जवान व्यक्ति या महिला मौजूद नहीं थी। घर में सिर्फ वृद्ध और बीमार घिनानी देवी मौजूद थीं। आग लगने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तत्काल पाठामारी पुलिस को सूचना दी गई। वहीं एसएसबी कैंप बगल में होने के कारण जवान तुरंत मौके पर पहुंचे बगल के पोखर से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि...