आरा, नवम्बर 13 -- मतगणना आरा, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर आज शहर के धोबीघाट मोड़ से बाजार समिति होते ओवरब्रिज तक मुख्य सड़क पर आम लोगों के लिए आवाजाही पर रोक रहेगी। आज शुक्रवार की सुबह छह बजे से मतगणना खत्म होने तक आवागमन पर रोक रहेगी। इस दौरान वाहनों के आवागमन के लिए जीरो माइल की तरफ से आने वाले वाहन बिहारी मिल रोड होते हुए सीधे बिहारी मिल और रेलवे पूर्वी ओवरब्रिज होकर चलेंगे। धरहरा की तरफ से पीरो और जगदीशपुर की तरफ जाने वाले वाहनों का परिचालन पूर्वी रेलवे ओवरब्रिज, बिहारी मील, जीरो माइल होते हुए होगा। बस स्टैंड से बक्सर की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन कतीरा मोड़, पकड़ी चौक व चंदवा मोड़ होते होगा। पश्चिमी रेलवे ओवरब्रिज से धोबीघाट मोड़ के बीच ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। इस पथ से सिर्फ मतगणना कर्मी और मतगणना कार्य...