पिथौरागढ़, मार्च 7 -- पिथौरागढ़। नगर के धोबीघाट क्षेत्र में रहने वाले लोग नशेड़ियों से परेशान हैं। शुक्रवार को स्थानीय सोहन, मीना देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पहुंचकर नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। नशे में क्षेत्र में अश्लीलता व अराजकता फैला रहे हैं। क्षेत्र में लंबे समय से इस तरह की गतिविधियां हो रही हैं। उन्होंने कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अभद्रता करने लगे। कहा कि उक्त क्षेत्र में पुलिस गश्त नहीं होने से नशेड़ी बेखौफ हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग उठाई है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...