अमरोहा, दिसम्बर 10 -- कस्बे में कर्बला के पास धोबीघाट पर कपड़े सुखाने के दौरान आग लगने से कई लोगों के कपड़े जल गए। कस्बे के मोहल्ला पेशथाना निवासी गुफरान, नफीस आदि ने बताया कि रोजाना की तरह वह सोमवार को को कपड़े धोने धोबीघाट पर गए थे। इसी दौरान कपड़ों में अचानक आग लग गई, बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। थानाध्यक्ष अमित सिंह तोमर ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...