बांका, अप्रैल 30 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र प्रखंड के घसिया पंचायत के धोबिया गांव में मंगलवार से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसको लेकर महिलाओं व युवतियों ने धोबिया, भगलपुरा, धोरैया बाजार, गचिया होते हुए बसबिट्टा घाट से पवित्र जल भरकर वापस कथा स्थल पर पहुंची। गाजे बाजे की धुन पर निकली शोभायात्रा में घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे।शोभायात्रा में घसिया पंचायत की मुखिया अनीता देवी, गचिया बसबिट्टा के मुखिया अमरेंद्र मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता विपिन यादव ,श्याम यादव, कुलदीप मंडल, जलधर यादव, चंदन कुमार, रामप्रवेश यादव, सुनील यादव ,पप्पू राय, मंदसौर यादव, आचार्य सुदर्शन मंडल आदि शामिल रहे। स्थानीय ग्रामीण कुलदीप मंडल ने बताया कि भागवत कथा का आयोजन गांव के काली विषहरी स्थान परिसर में किया गया है।जि...