मऊ, मार्च 2 -- मऊ, संवाददाता।देवश्री न्यास के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य संगम के दूसरे दिन शुक्रवार की शाम डीसीएसकेपीजी कालेज में लोक रंगोत्सव कार्यक्रम हुआ। इस आयोजन में जीवन लाल और उनके साथियों द्वारा धोबिया लोक नृत्य एवं आनंद चौहान और उनके साथियों द्वारा गोड़ऊ लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसे देख लोगों ने खूब सराहा। लोक रंगोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर वि.वि.के कुलपति प्रो.संजीव गुप्ता, विशिष्ट अतिथि एल.एस.कालेज के भोजपुरी विभाग के अध्यक्ष प्रो.जयकांत सिंह, कार्यक्रम के संयोजक प्रो.शर्वेश पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। देवश्री न्यास ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के चार लोगों को देवश्री न्यास अलंकरण से अलंकृत किया। इसमें भोजपुरी के वरिष्ठ कवि प...