दुमका, अक्टूबर 10 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या-03,धोबियाटिकर मुहल्ले में 15 दिनों पूर्व विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया है, जिससे मुहल्ले में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। विभाग द्वारा मुहल्ले में नया ट्रासफार्मर नहीं लगाये जाने को लेकर शुक्रवार को प्रभावित मुहल्ला वासियों ने जले हुए विद्युत ट्रासफार्मर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्र में विद्युत आपुर्ति दो सप्ताह से बंद है। त्यौहारी मौसम में विद्युत आपुर्ति नहीं होने से सांझ ढलते ही मुहल्ले में ब्लैक आऊट हो जाता है। अंधेरे में जहां लोगों को व्यापक परेशानी हो रही है, वहीं बच्चों का पठन पाठन भी प्रभावित हो रहा है। प्रभावित मुहल्ला निवासी और नागरिक सनातन दास, रामकिसन मंडल, राजेश मंडल, सुगिया देवी, बीरबल खिरहर, शिखा देवी आदि ने बताया कि विद्युत आपूर्ति...