दुमका, अक्टूबर 13 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर के पहल पर नगर पंचायत बासुकीनाथ के वार्ड संख्या 3 धोबियाटीकर में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। धोबियाटिकर में दो सप्ताह पूर्व ट्रांसफर्मर जल जाने के कारण अंधेरे में जीवन यापन करने को विवश थे लोग। ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण गांव के लोग अंधेरे में डूबा था। गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ने की खबर प्रकाशित होने पर जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर नेको सूचना मिली साकारात्मक पहल की। विधायक के निर्देश पर धोबियाटिकर में विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली बहाल कर दी गई। बिजली आपूर्ति बहाल होने पर धोबियाटिकर वार्ड संख्या 03 निवासी सनातन दास, मुन्नी देवी, बसंती देवी, जादू मंडल, रंभा देवी, नमिता देवी, गौरव दास, लाखों देवी, गेनारी देवी आदि ने विधायक के प्रति आभार प्रकट कि...