जमुई, जुलाई 14 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा प्रखंड के काबर गांव में विभिन्न ग्रामीण इलाकों की टीमों के बीच एक दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। एकता सोसायटी क्लब के तत्वाधान में हुए उक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ पूर्व विस प्रत्याशी राजेंद्र यादव,जसीर अंसारी,पंसस प्रतिनिधि एहसान अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। जिले के विभिन्न हिस्सों से आई आठों टीमों ने जुझारूपन का परिचय दिया। फाइनल में पहुंचीं धोबियाकुरा और बलियाडीह टीम का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस खिताबी जंग में धोबियाकुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित आठ ओवर में दो विकेट खोकर 95 रन बनाए। प्रतिद्वंद्वी से मिले लक्ष्य को साधने उतरी बलियाडीह टीम पूरे ओवर ख...