सिद्धार्थ, जुलाई 19 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। खुनियांव क्षेत्र के धोबहा चौराहे पर हल्की बारिश में ही जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। जिससे राहगीरों को भारी दिककतों का सामना करना पड़ रहा है। नाली की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पानी सड़क पर ही जमा हो जा रहा है और कीचड़ फैलने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। शिकायत पर भी कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है। धोबहा चौराहा क्षेत्रीय दृष्टि से काफी अहम है। यहीं से गालापुर, चौखड़ा, शाहपुर और खुनियांव ब्लॉक की ओर जाने वाले कई मार्ग निकलते हैं। स्थानीय निवासी राम विलास चौधरी, सर्वजीत मौर्या, सलीक राम यादव, फूलचंद, कलन और अशोक सहित कई लोगों ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि यह समस्या वर्षों पुरानी है, लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में...