छपरा, दिसम्बर 28 -- नगरा। खैरा थाना क्षेत्र के धोबवल गांव में चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण की चोरी कर ली। पीड़ित परिवार उड़ीसा में रहता है। पीड़ित गांव के देवेन्द्र सिंह के पुत्र आनंद सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर की देर रात्रि पट्टीदारों ने उन्हें फोन के माध्यम से सूचना दी। पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंची व जांच पड़ताल की। अब पीड़ित के घर पर पहुंचने के बाद अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दिए आवेदन में कहा गया है कि चोरों ने करीब 13 लाख रुपये मूल्य के गहने चुराये हैं। पीड़ित ने बताया कि पट्टीदार बगल के ही कमरे में सो रहे थे तब भी चोरी की उनको भनक नहीं लगी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। क्रिकेट लीग टूर्ना...