गोपालगंज, जुलाई 26 -- -दुकानदार के अनुसार चोरी के बाद माल को एक पिकअप वाहन में लादकर फरार हुए चोर - पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की कर रही जांच थावे,एक संवाददाता।स्थानीय थाना क्षेत्र के धोबवलिया बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर सोना, चांदी, नकद व कीमती बर्तनों सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। दुकानदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि अंदर का सारा सामान गायब है और पीछे की दीवार टूटी हुई है। उन्होंने बताया कि चोर करीब 10 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी, 10 हजार रुपए नकद और करीब डेढ़ लाख रुपये के बर्तन उठा ले गए। अनुमान...