धनबाद, जून 20 -- पुटकी। झारखंड बिजली विभाग द्वारा धोबनी में छापामारी कर कई लोगो को चोरी कर बिजली जलाते पकड़ा। विभाग ने धोबनी निवासी रमेश रवानी एवं अजीत रवानी तथा साबलडीह के शक्तिपद दास एवं साधन कुमार के के खिलाफ गुरुवार को पुटकी थाना में विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया गया। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड चिरूडीह सब स्टेशन के कनीय अभियंता सूरज दास के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...