दुमका, जुलाई 19 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत गांव में धोबई नदी में बने चेक डैम में डूबे छात्र का शव चौथे दिन बरामद किया गया। । सुबह हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह के द्वारा डूबे छात्र के तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम अपने पूरे किट को लेकर चेक डैम पहुंची जहां टीम के द्वारा युवक की शव को डैम से निकाला गया। ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व बढ़ैत गांव का एसके लाल किस्कू चेकडैम में स्नान करने गया था, स्नान के दौरान वह पानी की गहराई में समा गया। शव की बरामदगी के लिए प्रशासन के द्वारा सहयोग न करने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...