दुमका, जुलाई 17 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। चेकडैम में स्नान करने गए गांव के एक 17 वर्षीय नाबालिग के डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो बुधवार की शाम ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर चेकडैम के गहरे पानी में उतरकर घंटों नाबालिग की तालाश करते रहे। मगर किसी प्रकार की कोई जानकारी हाथ नहीं लगा। देर शाम हो जाने के कारण युवक की तालाश को रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह मामला हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत गांव में धोबई नदी में बने चेकडैम का है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के एक में स्नान करने गए गांव के 17 वर्षीय नाबालिग चेकडैम के गहरे पानी में उतरने के कारण उसमें डूब गया है। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलने पर घंटों खेजबीन की गई पर कोई पता नहीं मिलने के कारण और अंधेरा हो जाने की वजह से परिजन के साथ ग...