सुल्तानपुर, जून 26 -- सुलतानपुर, संवाददाता लम्भुआ तहसील स्थित प्राचीन धार्मिक तीर्थस्थल धोपाप को राष्ट्रीय धार्मिक मानचित्र पर स्थापित किए जाने, उसकी मूलभूत संरचनाओं के विकास तथा पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। जिले के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से बुधवार को मुलाकात की और इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में बताया गया कि धोपाप न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि इसका उल्लेख विष्णु पुराण जैसे ग्रंथों में भी मिलता है। मान्यता है कि प्रभु श्रीराम ने रावण वध के उपरांत ब्रह्म हत्या जैसे पाप से मुक्ति हेतु यहीं स्नान किया था। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि गंगा दशहरा पर...