सुल्तानपुर, जुलाई 31 -- सूरापुर, संवाददाता ।पवित्र सावन मास में गुरुवार को डीजे की धुन पर नाचते गाते बाल कांवरियों ने कालिनेमि वध स्थल पौराणिक विजेथुआ धाम में दर्शन पूजन कर पंचमुखेश्वर महादेव, द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिरभवानीपुर से लगभग पांच कोस दूर पद यात्रा कर धोपाप घाट से आदि गंगा गोमती से जल लाकर पंचमुखेश्वर महादेव,द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर भवानीपुर में पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक किया। बाल कांवरिया सुबह आठ बजे से पुरानी बाजार रामलीला मैदान में एकत्र होकर शिवम सोनी,आदित्य बरनवाल व रवि मोदनवाल के नेतृत्व में अनु अग्रहरी,कान्हा बरनवाल,रवि मोदनवाल,शिवम अग्रहरी,सोनू अग्रहरी, शिव शंकर अग्रहरी, विकास मोदनवाल, विक्रम मोदनवाल, धीरज सोनी, सत्यम अग्रहरि, चंदन बरनवाल, संतोष विश्वकर्मा सहित दर्जनों बाल कांवरियों ने नन्हें नन्हें कदमों से जोश,उमंग व ...