पाकुड़, अक्टूबर 9 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड के धोपहाड़ी फुटबॉल मैदान में न्यू जुनियर स्पोर्टिंग क्लब धोपहाड़ी द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बुधवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू उपस्थित थे। उन्होंने फाईनल प्रतियोगिता का उद्घाटन फुटबॉल को किक मारकर किया। इससे पूर्व धोपहाड़ी स्थित फुटबॉल मैदान पहुंचने पर लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू का क्लब के सदस्यों द्वारा आदिवासी परंपरानुसार स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधायक हेमलाल मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली व किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दानियल किस्कू ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश देते हुए कहा कि खेल में हार जी...