नई दिल्ली, जून 4 -- कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के 10 साल के खिताबी सूखे को पिछले बरस खत्म करने वाले श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन बनाने से बेहद मामूली अंतर से चूक गए। इसके बाद भी उन्होंने खुद को एक ऐसे कप्तान के रूप में स्थापित कर लिया है जिसकी भारत को शायद भविष्य में आवश्यकता हो सकती है। उनकी कप्तानी में धोनी सा संयम है तो विराट कोहली जैसी आक्रामकता भी और रोहित शर्मा जैसा बिंदास अंदाज। महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बाद अय्यर आईपीएल के तीन फाइनल में पहुंचाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनकी यह उपलब्धि बेहद ही खास है क्योंकि उन्होंने पिछले पांच सालों में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ऐसा किया है। ऐसा करने वाले तो वह आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान है। यह एक ऐसे खिलाड़ी के लिए काफी बड़ी बात ह...