नई दिल्ली, अगस्त 25 -- पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका शुमार सफल कप्तानों और दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर्स में होता है। उनकी विकेट के पीछे फुर्ती का कोई जवाब नहीं। धोनी ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो उनके इंटरनेशनल रिटायरमेंट के पांच साल बाद भी बरकरार हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2004 में डेब्यू किया और 2020 में इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। भारत के पूर्व फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर ने धोनी को लेकर एक हैरतअंगेज खुलासा किया है। श्रीधर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठ-नौ साल का अनुभव होने के बाद धोनी ने विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस बंद कर थी। उन्होंने इसके बजाय छोटी रिएक्शन ड्रिल्स के जरिए अपने रिफ्लेक्सिस बेहतर करने पर ध्यान केंद्रित किया। श्रीधर ने क...