नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- चिन्ना थाला सुरेश रैना ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे एमएस धोनी को नहीं बल्कि सीएसके के मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस बार की नीलामी में टीम का चयन सही नहीं हुआ और इस दौरान धोनी का इन्वॉल्वमेंट भी काफी कम था। उनके अनुसार इसी वजह से टीम का परफॉर्मेंस इस सीजन खराब रहा है। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 2 में ही जीत मिली है। सीएसके अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "काशी सर - मुझे लगता है कि वह लगभग 30 से 40 सालों से मैनेजमेंट संभाल रहे हैं। और रूपा मैडम सभी क्रिकेट प्रशासन का प्रबंधन कर रही हैं, खिलाड़ियों को खरीदना, कोर ग्रुप को बनाए रखना। लेकि...