नई दिल्ली, मई 4 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2 रनों से मिली करीबी हार की जिम्मेदारी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने ऊपर ली है। धोनी का कहना है कि वह जब बैटिंग करने गए तो वह कुछ और बड़े शॉट्स खेलकर दबाव कम कर सकते थे, मगर वह ऐसा करने में विफल रहे। धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 8 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाए। हालांकि इस रनचेज में शानदार प्रदर्शन करने वाले आयुष म्हात्रे और रोमारियो शेफर्ड की धोनी ने जमकर तारीफ की है। यह भी पढ़ें- RCB के खाते में 16 का जादुई नंबर, फिर भी प्लेऑफ के टिकट का करना होगा इंतजार'लक्ष्य हासिल ना कर पाने की जिम्मेदारी मैं.' एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा, "लक्ष्य हासिल ना कर पाने की जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं, जब मैं अंदर गया, और जीतनी गेंदों पर जीतने रन चाहिए थे, तो मुझे कुछ और बड़े शॉट्स...