पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर ,पांकी रोड स्थित धोनी क्रिकेट एकेडमी, के खिलाड़ी जामताड़ा में आयोजित होने वाले फ्रेंडली क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए सोमवार को शक्तिपुंज एक्सप्रेस से रवाना हुए। यह मैत्रीपूर्ण मुकाबला विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी, जामताड़ा के साथ खेला जाएगा। टीम के साथ एकेडमी के कोच रविंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे। धोनी क्रिकेट एकेडमी के निदेशक सुमित बर्मन ने कहा कि पलामू क्रिकेट संघ जल्द ही लीग प्रारंभ कटेगी। ऐसे में खिलाड़ियों को बेहतर अभ्यास और अनुभव दिलाने के लिए ऐसे इन्विटेशनल मैच बेहद महत्वपूर्ण हैं। मुकाबला से खिलाड़ियों के खेल, तकनीक और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। खिलाड़ियों के रवाना होने से पूर्व अमरेश कुमार मेहता, दीपक तिवारी तथा दीपेन्द्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उत्कृष्ट प्...