नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में लगातार 5वीं हार का सामना शुक्रवार, 11 अप्रैल की रात कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करना पड़ा। सीएसके ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 103 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसे केकेआर ने 10.1 ओवर में 8 विकेट रहते चेज कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की हार की वजह उन्हीं के एक्स खिलाड़ी बने, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ उन्हीं की कंडीशन का फायदा हुए उन्हें मात दी। इस लिस्ट में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे समेत मोईन अली और मेंटोर ड्वेन ब्रावो शामिल हैं। ड्वेन ब्रावो आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके हैं और वह सीएसके के खिलाफ इस मैच में भी नहीं खेले, मगर उनके इनपुट जरूर केकेआर के काम आए होंगे। उन्होंने चेपॉक की इस पिच पर खूब सफलता हासिल की है। यह भी पढ़ें- CSK को इस कदर हारता देख थक चुके हैं धोनी, बोले-...