नई दिल्ली, मई 29 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग बीसीसीआई पर भड़क उठे हैं। सहवाग ने यह सवाल राठी पर एक मैच के प्रतिबंध के बाद उठाया है। वीरू ने आगे कहाकि धोनी और कोहली के ऊपर तो कभी प्रतिबंध नहीं लगाया गया। गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच भिड़ंत हो गई थी। अभिषेक को आउट करने के बाद दिग्वेश ने उन्हें बाहर जाने का इशारा किया था। इसके बाद अभिषेक ने भी उन्हें जवाब दिया था। बाद में बीसीसीआई ने दिग्वेश पर एक मैच का प्रतिबंध और अभिषेक पर मैच फीस का जुर्माना लगाया था। पहला आईपीएल खेल रहे हैं राठीइसको लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कहाकि दिग्वेश पर प्रतिबंध कुछ ज्यादा ही हो गया। उन्होंने कहाकि इससे पहले मैदान पर विवाद में एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े नाम भी श...