नई दिल्ली, मई 3 -- Romario Shepherd: फिल्म एमएस धोनी में उनके कैरेक्टर का डायलॉग है कि बल्लेबाज ने धागा खोल दिया। आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबले में फिल्म का यह डायलॉग हकीकत में तब्दील हो गया। विकेटों के पीछे से खड़े महेंद्र सिंह धोनी देखते ही रह गए और रोमारियो शेफर्ड ने वाकई धागा खोल दिया। यह हुआ आरसीबी की पारी के 19वें ओवर में। शेफर्ड के सामने गेंदबाज थे खलील अहमद और बल्लेबाज ने एक के बाद एक जबर्दस्त शॉट लगाते हुए 33 रन कूट डाले।ऐसा रहा ओवर का हालवैसे तो आज बेंगलुरु में मौसम खराब होने की आशंका थी। लेकिन शायद चेन्नई सुपर किंग्स को अंदाजा नहीं था कि यह तूफान रोमारियो शेफर्ड के रूप में आने वाला है। रोमारियो शेफर्ड ने 19वें ओवर में अपना तूफानी अंदाज दिखाया। यह ओवर फेंक रहे थे खलील अहमद। खलील की पहली गेंद को रोमारियो ने मिडविकेट के ऊ...