नई दिल्ली, जुलाई 14 -- पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि गिल को तय करना होगा कि वह विराट कोहली की तरह बनना चाहते हैं या महेंद्र सिंह धोनी की तरह। मांजरेकर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान के आउट होने को तीसरे दिन शाम को मैच में हुए ड्रामे को जिम्मेदार ठहराया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मैचों में एक दोहरा शतक समेत 3 शतक ठोकने वाले गिल लॉर्ड्स में हो रहे तीसरे टेस्ट में बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके। दूसरी पारी में तो वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया। इसमें 6 बार तो उन्होंने जिस तरह से गेंदों को खेला, उससे लगा कि वह खुद ही अनिश्चित थे कि गेंद कैसी आ रही है और वह उसे खेलना किधर चाह रहे हैं। आखिरकार ब्राइडन कार्स की गेंद...