नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मैच में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के 'गनशॉट' सेलिब्रेशन पर मचा बवाल अब एक नए मोड़ पर आ गया है। 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच के दौरान साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बैट को इस तरह से पकड़ा था, जैसे वह बंदूक पकड़कर गोली चला रहे हैं। इस इशारे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने आपत्ति जताते हुए आईसीसी में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी। भारत की शिकायत थी कि यह इशारा राजनीतिक रूप से भड़काऊ हो सकता है। इस पर अब ऐक्शन हुआ है और इस मामले की सुनवाई हुई है। हालांकि, साहिबजादा फरहान ने एमएस धोनी और विराट कोहली को अपनी ढाल बनाने की कोशिश की है। बीसीसीआई की शिकायत पर शुक्रवार 26 सितंबर को आईसीसी के समक्ष स...