नई दिल्ली, अगस्त 25 -- मैदान पर विदाई के बिना दिग्गज खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास भारत में पिछले काफी समय से एक दस्तूर सा बन गया है। इस कड़ी में ताजा नाम शामिल हुआ है चेतेश्वर पुजारा का। उन्होंने रविवार को क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास से लिया। इस तरह वह महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह जैसे क्रिकेटरों की दुर्भाग्यपूर्ण लिस्ट में शामिल हो गए जिन्हें स्टेडियम में दर्शकों और प्रशंसकों की भीड़ के बीच क्रिकेट को अलविदा कहने का मौका नहीं मिला। ये खिलाड़ी निश्चित तौर पर सम्मानजनक विदाई के हकदार थे। चेतेश्वर पुजारा टेस्ट के स्पेशलिस्ट बैटर थे। टीम इंडिया के लिए खेलने की प्रतिबद्धता ऐसी कि पैसे की चकाचौंध के बीच उन्होंने आईपीएल के ऊपर अंतरराष्ट्रीय मैचों को ही तरजीह दी। उन्हें टेस्ट में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक...