नई दिल्ली, मई 4 -- चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को आईपीएल 2025 में नौवां मुकाबला गंवाया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवरों तक मैच में पकड़ बनाए रखी थी लेकिन आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा। आयुष म्हात्रे के 94 रन और रविंद्र जडेजा के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी के बावजूद चेन्नई जीत के करीब पहुंचकर हार गई। अंतिम ओवर में चेन्नई को 15 रन चाहिए थे लेकिन धोनी, जडेजा और शिवम टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर 4 विकेट खोकर 199 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिेए थे। रजत पाटीदार ने तेज गेंदबाज यश दयाल को गेंद सौंपी। यश दयाल...