नई दिल्ली, जुलाई 21 -- महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की कप्तानी की तुलना उन भारतीय कप्तानों से की है जिन्होंने इंग्लैंड को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया है। अजीत वाडेकर ने 1971, कपिल देव ने 1986 और राहुल द्रविड़ ने 2007 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जिताया था। गावस्कर ने कहा कि इन तीनों की कप्तानों को जो चीज अलग करती है वो है उनका शांतचित और संयमित नेतृत्व। अभी शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को इस सीरीज में अब तक अच्छी टक्कर दी है लेकिन टीम शुरुआती तीन टेस्ट के बाद 1-2 से पीछे चल रही है। आखिरी 2 मैच में उसके पलटवार और वापसी की उम्मीद है। गावस्कर ने कहा कि सभी तीन कप्तान बहुत शांत और संयमित थे और इसने भारत को इंग्लैंड में उन यादगार जीतों को दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सुनील गावस्कर ने मिड-डे मे...