हरदोई, दिसम्बर 12 -- सांडी। सर्दियों में अपराध नियंत्रण और ग्रामीण सुरक्षा को लेकर गुरुवार रात थाना सांडी क्षेत्र के धोधी गांव में एसपी अशोक कुमार मीणा ने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ रात्रि चौपाल की। सीओ आरपी सिंह व एसएचओ राकेश यादव भी मौजूद रहे। चौपाल में एसपी ने ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने पर जोर देते हुए ट्रैक्टरों में रिफ्लेक्टर लगाने और सवारी न ढोने की सलाह दी। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को मजबूत बनाने और युवाओं को साइबर अपराधों से सावधान रहने की जानकारी दी गई। एसपी ने अनजान कॉल रिसीव न करने, ओटीपी साझा न करने तथा पुलिस/सीबीआई अधिकारी बनकर धमकाने वाले मामलों की सूचना देने के निर्देश दिए। गांव में सीसीटीवी व प्रकाश व्यवस्था की जरूरत पर भी चर्चा हुई। आगामी प्रधानी चुनाव को देखते हुए अपराधियों पर कड़ी नजर रखन...