सीतामढ़ी, अगस्त 5 -- परसौनी। थाना क्षेत्र के धोधनी गांव से करीब चार माह पूर्व अचानक लापता हुए दिनेश सिंह के पुत्र विशाल कुमार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के बीबीडी थाना क्षेत्र से खराब मानसिक स्थिति में बरामद कर लिया गया।कुछ दिन पूर्व बीबीडी पुलिस ने विशाल को लावारिस हालात में भटकते देख वहाँ के स्थानीय सामाजिक संस्थान आशा वेलफेयर सोसायटी को सूचना देकर उसके हवाले कर दिया।जिसपर आशा वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रशांत शुक्ल के नेतृत्व में सदस्य दिनेश सिंह व पवन कुमार ने गहन छानबीन कर सोमवार को धोधनी गांव पहुंचकर विशाल को उसके परिजन के हवाके कर दिया।विशाल को पाकर परिजन काफी खुश दिखे।ग्रामीणों व परिजनों ने आशा वेकफेयर सोसायटी के कार्य की सराहना कर आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...