बदायूं, अक्टूबर 16 -- उझानी। धोते समय गंगा में कार बही कार को समय रहते नाविकों व गोताखोरों ने बचा ली। बरेली से गंगा स्नान को आए श्रद्धालुओं की ईको कार अचानक गंगा की धारा की चपेट में आकर बहने लगी, जिससे घाट पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने फुर्ती दिखाते हुए नाव और रस्सी की मदद से कार को बहाव से बाहर खींच लिया। कार सुरक्षित बाहर निकलते ही श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। मामला उझानी कोतवाली के कछला गंगा घाट का है। बुधवार की सुबह बरेली से एक परिवार ईको कार में सवार होकर गंगा स्नान करने आया था। कार में चालक सहित कुल सात श्रद्धालु मौजूद थे। श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी चालक ने कार को गंगा के किनारे लेकर धोना शुरू कर दिया। अचानक कार के पहियों के नीचे से रेत खिसक गई जिससे संतुलन बिगड़ने से वह गंगा की तेज धारा में बहने लगी।...