पलामू, अगस्त 10 -- हरिहरगंज। मार्केटिंग ऑफिसर ब्रजेश कुमार ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को धोती व साड़ी का वितरण जल्द करने का निर्देश दिया है। एमओ ने बताया कि जनवितरण दुकानदारों ने ब्लॉक से धोती- साड़ी का उठाव कर लिया। 17351 कार्डधारियों के बीच 30978 धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण किया जाना है। एमओ ने बताया कि 1625 हरा कार्ड के लाभुकों के बीच अगस्त माह का अनाज भी वितरण किया जा रहा है। प्रखंड स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...