धनबाद, सितम्बर 29 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता राशन कार्डधारक को धोती-साड़ी लेने में परेशानी आ रही है। जिस पीडीएस दुकानदार का नाम राशन कार्ड में दर्ज, उसी से धोती-साड़ी मिलनी है। अधिकतर लोग घर के बगल से राशन का उठाव कर रहे हैं और कार्ड में दुकानदार का नाम नहीं बदलवाया है। इससे उन्हें धाती-साड़ी लेने में परेशानी आ रही है। राशन नहीं लेने पीडीएस दुकानदार कार्डधारक को धोती-साड़ी के लिए दौड़ा रहे है। कार्डधारक के पहुंचने पर दो-तीन दिन के बाद आने के लिए कहा जा रहा है। जब दोबारा जाते हैं तो फिर एक-दो दिन के बाद आने के लिए कहा जाता है। इस तरह से कार्डधारक को परेशान किया जा रहा है। इसकी कई लोगों ने विभागीय अधिकारी से शिकायत की है। दुकानदार ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि लाभुक उनकी दुकान से राशन नहीं लेता है। इसके अलावा कुछ लोगों ने पीडीएस दुकान बदलने का ...