शाहजहांपुर, फरवरी 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पहले से शादीशुदा व्यक्ति ने धोखा देकर शादी करने पर युवती ने एक व्यक्ति पर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर की एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने तहरीर देकर बताया कि शहर के आनंदपुरम मोहल्ले के रहने वाले अनुज सिंह ने स्वयं को अविवाहित बताते हुए 2023 के दिसंबर महीने में प्रेमजाल में फंसा लिया तथा पिछले साल जनवरी महीने में त्रिलोकीनाथ मंदिर में ले जाकर सिंदूर से मांग भरते हुए अपने घर ले गया। कुछ दिनों बाद महिला को अनुज सिंह के कृत्यों के विषय में जानकारी हुई कि वह गुंडा प्रवृत्ति का है, कई बार जेल जा चुका है तथा पहले से पत्नी तथा बेटी है। जानकारी होने के बाद उसने विरोध किया तो अनुज सिंह मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी ...