संतकबीरनगर, जुलाई 17 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम छितही में एक युवक को मोबाइल फोन करके मंगलवार की शाम धोखे से गांव के पूरब बुलाकर पेड़ में बांधकर आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। घटना की सूचना परिजनों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंच गए। हमलावरों ने उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...