बुलंदशहर, मई 30 -- नगर क्षेत्र में एक महिला का प्लॉट उसके पति और जेठ ने मिलकर बेच दिया। प्लॉट के रुपये मांगने पर आरोपियों ने गाली-गलौच कर मारपीट की और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। पड़ौसियों ने महिला की जान बचाई। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। एसएसपी के आदेश पर नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र के गांव वलीपुरा निवासी ममता पत्नी संजू ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसके प्लॉट को उसके पति संजू और जेठ रोदास ने मिलकर बेच दिया। उसने अपने प्लॉट के रुपये मांगे तो उसके साथ गाली-गलौच की गई। 26 मई की शाम को उसके द्वारा पुन: रुपये मांगे गए, जिस पर पति, जेठ एवं जेठानी ने उसके साथ सरिए एवं डंडे से बुरी तरह मारपीट की। उसके बाल पकड़कर सिर को दीवार में मारा गया और गला द...