बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- एक युवती से पांच बच्चों के पिता ने खुद को अविवाहित बताकर निकाह कर लिया। निकाह के बाद पीड़िता के शरीर को गर्म चिमटे से दागकर भीख मांगने पर मजबूर किया गया। पीड़िता के विरोध करने पर उससे मारपीट करते हुए जिस्मफरोशी करने का भी दबाव बनाया गया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला पीर वाली गली मामन चौकी क्षेत्र निवासी पीड़िता रूबीना पुत्री नूर मोहम्मद ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़िता ने बताया है कि 23 अक्तूबर 2023 को उसका निकाह गाजियाबाद के नूर नगर सिहानी क्षेत्र निवासी अशरफ पुत्र बाबू खान के साथ हुआ था। आरोप है कि आरोपी अशरफ पहले से ही शादीशुदा और पांच बच्चों का पिता था, जिसकी जानकारी उन्हें निकाह के बाद हो सकी। आरोपी ने झूठ बोलकर उससे निकाह कर लिया। इस...