हापुड़, जुलाई 26 -- क्षेत्र में एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ धोखाधड़ी, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न और जबरन निकाह का मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने बताया कि करीब ढाई वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने विश्वास में लेकर मुस्लिम रीति-रिवाज से गुपचुप निकाह किया। युवक ने पीड़िता के माता-पिता को अपनी हैसियत और पारिवारिक स्थिति के बारे में झूठी जानकारी दी थी और दहेज में लाखों की नकदी व गहने लिए। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद ही युवक का असली चेहरा सामने आने लगा। वह शराब पीकर गाली-गलौज करता, मारपीट करता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। कई बार मारपीट इतनी बढ़ गई कि युवती को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता ने बताया कि युवक पहले भी दो निकाह कर चुका था। जिसके बाद पीड़िता अपने मायके लौट आई और...