हाथरस, मई 10 -- रुपए नगद देने की बात कह कर अकाउंट में ट्रांसफर कराये 10 हजार रुपए सिपाही नहीं दे रहा वापस - थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी दूधिया ने पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर लगाया आरोप - एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। रुपए नगद देने की बात कह कर अकाउंट में डलवाए गए दस हजार रुपए वापस न दिए जाने का आरोप पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही पर लगाया जा रहा है। एसपी से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई निवासी प्रदीप कुमार पुत्र महेन्द्र प्रसाद महादेव कॉलोनी थाना हाथरस गेट में दूध की दुकान करते हैं। पुलिस लाइन में तैनात गजेन्द्र यादव दुकान पर दूध लेने आए। आरोप है कि सिपाही ने दूध विक्रेता से कहा कि मेरे...