शामली, नवम्बर 13 -- एक किसान ने धोखे से जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। गांव मन्नामाजरा निवासी वसीम ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया कि उसने आर्थिक जरूरत पड़ने पर कंडेला रकबे में स्थित अपनी कृषि भूमि को 18 महीने के लिए 16 लाख रुपये में पानीपत के गांव जलमाना निवासी मंदीप शर्मा के पास गिरवी रखा था। रजिस्ट्री बैनामा के बाद मंदीप ने केवल पांच लाख रुपये दिए और बाकी राशि बाद में देने का आश्वासन दिया। आरोप है कि मंदीप ने शेष पैसे न देकर उसे कहा कि वह बैनामा एक अधिवक्ता के पास ट्रांसफर कर पैसे ले लें, जिस पर उसने इनकार कर दिया। इसके बाद मंदीप ने उसके जानकारी के बिना ही उक्त जमीन को बुच्चाखेडी निवासी अधिवक्ता और तितरवाड़ा निवासी अधिवक्ता के नाम आठ महीने के लिए 10 लाख 50 हजार रुपये में गिरवी रख दिया। दोनों अधिवक्...