अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के स्मृति सिटी में धोखे से एटीएम और मोबाइल लेकर शातिर ने यूपीआई बनाकर खाते से लाखों रुपए की रकम पार कर ली। महिला के बेटे से दोस्ती कर मोबाइल मंगा लिया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्मृति सिटी निवासी रेनू देवी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनका कैनरा बैंक में खाता है। कालोनी के ही एक युवक ने उनके बेटे को बहला-फुसलाकर घर से मोबाइल व एटीएम कार्ड मंगा लिया। इसी बीच मोबाइल से यूपीआई बनाकर खाते से 4.50 लाख रुपए पार कर दिए। वह बैंक रुपए निकालने पहंुची तो खाते में रुपए नहीं थे। जिस पर उन्होंने स्टेटमेंट निकाला। तब जाकर पता चला कि यूपीआई बनाकर खाते से रुपए निकाले गए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तरुण पुत्र अनिल के ख...