हाथरस, अक्टूबर 6 -- धोखे से अंगूठा लगवा कर युवक के नाम से निकाल ली सिम -(A) धोखे से अंगूठा लगवा कर युवक के नाम से निकाल ली सिम - कोतवाली हसायन क्षेत्र के नगला बरी पट्टी देवरी निवासी युवक ने पुरदिलनगर के एक मोबाइल की दुकान करने वाले पर लगाया आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन जुटी हाथरस। धोखे से अंगूठा लगवा कर युवक के नाम से मोाबइल फोन की सिम लेली। कोतवाली हसायन क्षेत्र के नगला बरी पट्टी देवरी निवासी युवक ने पुरदिलनगर के एक मोबाइल की दुकान करने वाले पर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगला बरी पट्टी देवरी निवासी प्रियांशु कुमार पुत्र मान सिंह ने साइबर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि करीब एक स...