गिरडीह, अक्टूबर 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। झलकडीहा के अवधेश कुमार सिंह ने झारखंड सरकार द्वारा माफ किये गये कृषि लोन की राशि को गबन करने की नियत से धोखा में रखकर उनसे जमा एवं निकासी फार्म पर हस्ताक्षर करवाने का शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाया है। यह मामला यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा चपुआडीह से जुड़ा हुआ है। इस सिलसिले में भुक्तभोगी अवधेश कुमार सिंह ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने उन्हें गुरूवार को फोन कर बैंक बुलाया। फिर बैंक के जमा एवं निकासी फार्म पर उनसे हस्ताक्षर करवा लिया गया। सादे फार्म पर हस्ताक्षर कराने के सवाल पर कहा कि जितनी राशि आपकी निकासी होगी उतना ही पैसा फार्म में भरे जाने की बात कही गई। कुछ देर बाद उन्हें अगले वर्ष के सितंबर माह म...