अमरोहा, अगस्त 9 -- धोखा देकर बुजुर्ग दंपति की जमीन का बैनामा करा लिया। विरोध करने पर मारपीट की। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामले में पीड़ित के छोटे भाई समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला सराय कोहना में जुल्फिकार अहमद जाफरी का परिवार रहता है। उनकी कोई संतान नहीं है। घर में सिर्फ उनकी पत्नी रहती हैं। आरोप है कि मई 2015 में छोटा भाई अंसार अहमद उन्हें वृद्धावस्था प्रमाण पत्र बनाने की बात कहकर धोखे से तहसील ले गया। धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उनकी 383.33 वर्ग मीटर एक जमीन का बैनामा करा लिया। बैनामे से जुल्फिकार व उनकी पत्नी अंजान रहे। अब शक होने पर जुल्फिकार अहमद ने तहसील में वकील के पास पहुंचकर रिकॉर्ड चेक कराया तो सामने आई जानकारी से उनके होश उड़ गए। जुल्फिकार अहमद ने अपनी जमीन के पैसे मांगे तो जल्दी देने क...